ई-गवर्नेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी का 10 साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा

ई-गवर्नेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी का 10 साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - August 31, 2022 / 09:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) सरकार द्वारा संचालित सीएससी ई-गवर्नेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार त्यागी ने एक दशक तक संगठन का नेतृत्व करने के बाद इस्तीफा दे दिया है।

त्यागी ने साझा सेवा केंद्र चलाने वाले ग्राम स्तर के उद्यमियों को दिए संदेश में संगठन से अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

त्यागी ने कहा, ‘‘सीएससी वीएलई की सेवा करने का जुनून और उत्साह इस आंदोलन से जुड़े सभी लोगों, कर्मचारियों, सेवाप्रदाताओं और अन्य भागीदारों के लिए प्रेरणा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं सीएससी एसपीवी से मुक्त हो रहा हूं। प्रत्येक सीएससी वीएलई और उनके परिवार को शुभकामनाएं।’’ इस घटनाक्रम पर उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

गौरतलब है कि त्यागी ने वर्ष 2014 में लगभग 60,000 साझा सेवा केंद्रों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान में लगभग 15 लाख लोगों को रोजगार देने वाले पांच लाख से अधिक केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय