अमेरिका में अर्थशास्त्रियों को 37 वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि की उम्मीद

अमेरिका में अर्थशास्त्रियों को 37 वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - May 24, 2021 / 06:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

वाशिंगटन, 24 मई (एपी) अमेरिका के व्यापार अर्थशास्त्री अर्थव्यवस्था को लेकर अत्यधिक आशावादी हैं और उन्होंने भविष्यवाणी की है कि टीकाकरण में तेजी, रोजगार के अवसरों में जोरदार बढ़त और सरकारी सहायता के चलते अमेरिका इस साल लगभग चार दशकों में सबसे तेज गति से वृद्धि करेगा।

नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स (एनएबीई) द्वारा सोमवार को जारी किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार इस साल अर्थव्यवस्था में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। यह 1984 के बाद से सबसे तेज वृद्धि होगी।

इस महीने की शुरुआत में 49 अर्थशास्त्रियों की राय के आधार पर जारी एनएबीई के निष्कर्षों में मार्च के अपने पिछले सर्वेक्षण की तुलना में अर्थव्यवस्था की एक बहुत ही उज्ज्वल तस्वीर पेश की गई।

पिछले सर्वेक्षण में अर्थशास्त्रियों ने इस साल वृद्धि दर के 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय