निर्यात संवर्धन मिशन के तेजी से क्रियान्वयन के लिय प्रयास जारी: सरकार

निर्यात संवर्धन मिशन के तेजी से क्रियान्वयन के लिय प्रयास जारी: सरकार

  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 03:17 PM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 03:17 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) सरकार निर्यातकों की मदद के लिए ‘निर्यात संवर्धन मिशन’ के क्रियान्वयन में तेजी लाने का प्रयास कर रही है। एक सरकारी अधिकारी ने अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर कुल 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के एक दिन बाद यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्यातकों ने नकदी के मोर्चे पर सरकार से मदद मांगी है और इन सभी मुद्दों पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘निर्यात विविधीकरण, नए मुक्त व्यापार समझौते, निर्यात संवर्धन मिशन की शुरुआत और बढ़ता घरेलू बाजार, भारतीय निर्यातकों को अमेरिकी शुल्क के प्रभाव से बचाने में मदद करेंगे।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार निर्यातकों के सामने आने वाली समस्याओं से अवगत है और उनकी मदद के लिए सकारात्मक प्रयास चल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि निर्यात के विविधीकरण से निर्यातकों को लंबे समय तक व्यापार की गति बनाए रखने में मदद मिलेगी।

अधिकारी ने प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के संबंध में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि जल्द ही दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू होगी।’’

हालांकि, अधिकारी ने यह भी कहा कि व्यापार समझौते के लिए अगले दौर की बातचीत की नई तारीख अभी तय नहीं हुई है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम