आयशर मोटर्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 1,369 करोड़ रुपये

आयशर मोटर्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 1,369 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 04:34 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) आयशर मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 1,369 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 45 प्रतिशत बढ़कर 6,172 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,263 करोड़ रुपये थी।

आयशर मोटर्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की इकाई रॉयल एनफील्ड ने 3,27,067 मोटरसाइकिल की अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान बेची गई 2,25,317 इकाइयों से 45 प्रतिशत अधिक है।

आयशर और वोल्वो समूह के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) की समीक्षाधीन अवधि में आय 6,106 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,538 करोड़ रुपये थी।

आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक बी गोविंदराजन ने कहा, ‘‘यह आयशर मोटर्स के लिए उत्साहजनक तिमाही रही है, क्योंकि हमने रॉयल एनफील्ड और वीईसीवी दोनों के लिए मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है।’’

भाषा योगेश अजय

अजय