Maruti Suzuki की गाड़ियों ने मार्केट में बनाई बादशाहत, 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 8 मारुति की

Maruti Suzuki की गाड़ियों ने मार्केट में बनाई बादशाहत! Eight Maruti models among 10 best-selling passenger vehicles last year

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 07:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली: Eight Maruti models बीते साल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले दस यात्री वाहन मॉडलों में से आठ सिर्फ मारुति सुजुकी के रहे हैं। मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है कि शीर्ष 10 की सूची में उसके आठ मॉडल शामिल हैं। बीते साल यानी 2021 में 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से आठ मॉडल…वैगन आर, स्विफ्ट, बलेनो, आल्टो 800, डिजायर, विटारा ब्रेजा, ईको और एर्टिगा मारुति के ही उत्पाद हैं।

Read More: यहां सोमवार से खोले गए स्कूल, एक करोड़ से अधिक छात्रों की पढ़ाई हो रही थी प्रभावित

Eight Maruti models मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं कि उन्होंने अपना सबसे पसंदीदा यात्री वाहन मारुति का चुना है। हम ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप उत्पादों और सेवाओं की पेशकश की कोशिश जारी रखेंगे।’’

Read More: प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर 17 छात्राओं से छेड़छाड़, स्कूल में रात रुकवाकर खाने में मिलाया था नशीला पदार्थ, पॉक्सो अदालत में मामला दर्ज

इस सूची में 1.83 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ वैगन आर शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: स्विफ्ट, बलेनो और आल्टो 800 का स्थान रहा। सबसे ज्यादा बिकने वाले शीर्ष 10 वाहनों की कुल बिक्री में मारुति के आठ मॉडलों का हिस्सा 83 प्रतिशत का रहा। वहीं बीते साल कुल यात्री वाहन बिक्री में मारुति की हिस्सेदारी 38 प्रतिशत रही।

Read More: हिटर की वजह से बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 9 बच्चे सहित 19 लोगों की मौत, लोगों ने खिड़कियां तोड़कर बचाई जान