हिटर की वजह से बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 9 बच्चे सहित 19 लोगों की मौत, लोगों ने खिड़कियां तोड़कर बचाई जान

हिटर की वहज से बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 9 बच्चे सहित 19 लोगों की मौत! Fire Broke Out in building due to Heater 19 Died Including 9 Minor

हिटर की वजह से बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 9 बच्चे सहित 19 लोगों की मौत, लोगों ने खिड़कियां तोड़कर बचाई जान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: January 10, 2022 8:02 pm IST

न्यूयॉर्क: Fire Broke Out in building दुनिया के कई देशों में इन दिनों सर्दी का कहर लगातार जारी है। ठंड से बचाव के लिए आग, कंपल और हिटर का सहारा ले रहे हैं। लेकिन ठंड से बचाव के लिए हिटर का सहारा लेना अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारी पड़ गया। यहां एक बिल्डिंग में ​हिटर की वजह से आग लग गई, जिससे 9 बच्चे सहित 19 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के चलते 19 मंजिला इमारत के दूसरे और तीसरे फ्लोर में आग लगने के चलते धुंआ भर गया और इसमें लोगों की जानें चली गईं।

Read More: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर इस एक्टर ने किया आपत्तिजनक कमेंट, महिला आयोग ने ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने के दिए निर्देश

Fire Broke Out in building मिली जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट का गेट खुला हुआ था, जिसके चलते पूरी इमारत में तुरंत धुंआ फैल गया। अपार्टमेंट्स में फंसे बहुत से लोगों ने दम घुटने पर खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले और दरवाजों पर गीले तौलिये लटका लिए। फायर फाइटर्स ने बड़ी मशक्कत के साथ एक युवक को बचाया। उसने कहा कि मैं इतना ज्यादा घबराहट में था कि हर बार फायर अलार्म की बजाय गलत अलार्म बजा देता था। निग्रो ने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी कुछ लोगों को नहीं बचाया जा सका। इसकी वजह यह थी कि धुंआ बहुत ज्यादा भर गया था। बचावकर्मियों को हर फ्लोर पर पीड़ित लोग मिले। ज्यादातर लोगों के श्वसन तंत्र पर बहुत गहरा असर हुआ था।

 ⁠

Read More: बारिश से खराब हुई फसलों का जल्द मिलेगा मुआवजा, सीएम ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश 

इस घटना में मारे गए बच्चों की उम्र 16 साल या उससे भी कम थी। मारे गए लोगों में से ज्यादातर अफ्रीकी देश जाम्बिया के मूल निवासी हैं और मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। अब भी 13 लोग अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं। कुल 60 लोग इस घटना में प्रभावित हुए हैं। निग्रो ने कहा कि मारे गए ज्यादातर लोग सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद डरावनी है। हालांकि रविवार को लगी इस आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 200 बचावकर्मी पहुंचे थे और तेजी से अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया।

Read More: काशी विश्वनाथ मंदिर में अब नंगे पैर नहीं जाएंगे श्रद्धालु, कागज की चप्पलें बेचेगा 

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"