ऊर्जा बदलाव देश की समग्र विकास रणनीति का अभिन्न हिस्सा होः सुमन बेरी

ऊर्जा बदलाव देश की समग्र विकास रणनीति का अभिन्न हिस्सा होः सुमन बेरी

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 07:16 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 07:16 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने बुधवार को कहा कि भारत का हरित ऊर्जा की तरफ बदलाव देश की समग्र विकास रणनीति में अभिन्न रूप से शामिल होना चाहिए।

बेरी ने यहां ‘एफटी लाइव एनर्जी ट्रांजिशन समिट इंडिया’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोयला जैसे घरेलू बिजली स्रोतों पर अत्यधिक निर्भरता ऊर्जा के लिए हमेशा सबसे अच्छा समाधान नहीं है।

उन्होंने कहा, “हमें अपनी घरेलू ऊर्जा उत्पादन क्षमता को बढ़ाना होगा… भारत का ऊर्जा बदलाव देश की समग्र विकास रणनीति में अभिन्न रूप से शामिल होना चाहिए।”

बेरी ने यह भी कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में ऊर्जा सुरक्षा एक चुनौती है।

उन्होंने कहा, “ग्रिड का डिजाइन और ग्रिड वित्तपोषण एक बड़ी चुनौती होने जा रही है। भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और सौर पैनलों के किफायती उत्पादन पर ध्यान देना चाहिए।”

बेरी ने उद्योग और प्रौद्योगिकी में संभावित बदलावों पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी एक खास प्रौद्योगिकी मार्ग पर चलना जोखिम से भरा हो सकता है।

उन्होंने बताया कि अगले 10 वर्षों में भारत का लक्ष्य निम्न-आय वाले देश से मध्य-आय वाले देश की श्रेणी में प्रवेश करना है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण