Epfo latest update: नौकरीपेशा में हैं और कट रहा है आपका PF, तो ऑनलाइन कर लें ये सेटिंग, पैसे से जुड़ी हर टेंशन हो जाएगी दूर

Epfo update, Aadhar card Online process: यदि आप नौकरीपेशा में हैं और आपका PF कट रहा है, तो ऑनलाइन सेटिंग कर पैसे से जुड़ी हर...

  •  
  • Publish Date - November 7, 2022 / 11:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

EPFO Update

Epfo update, Aadhar card Online process: यदि आप नौकरीपेशा में हैं और आपका PF कट रहा है, तो ऑनलाइन सेटिंग कर पैसे से जुड़ी हर टेंशन दूर हो जाएगी। आपको कभी परेशानी नहीं होगी। EPFO की ओर से समय-समय पर अपने ग्राहकों को पीएफ खाते से आधार कार्ड लिंक करने के लिए भी कहा है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड पीएफ खाते से लिंक नहीं है तो आप कुछ सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित भी हो सकते हैं।

Read more: युवक ने ‘दो शब्द’ बोलकर IT कंपनी में काम करने वाली लड़की के साथ कई दिनों तक किया रेप, 30 लाख रुपए भी ऐंठे 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के वर्तमान में 4 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। ऐसे में जरूरी है कि अपना आधार कार्ड पीएफ खाते से लिंक कर लें और कई सुविधाओं का लाभ उठा लें। आधार कार्ड को ऑनलाइन ही पीएफ खाते से जोड़ा जा सकता है। अगर आपका आधार कार्ड आपके ईपीएफ खाते से लिंक है तो आपको कई सुविधाएं भी मिलती हैं। आधार कार्ड लिंक होने पर डेटा में किसी भी प्रकार की गलतियों की संभावना कम होती है क्योंकि लोगों की जानकारी आधार कार्ड की डिटेल के हिसाब से होगी। इसके अलावा नियोक्ता की झिझक के बिना कोई भी पीएफ ऑनलाइन निकाल सकता है। वहीं बिना किसी परेशानी के पीएफ राशि की निकासी ऑनलाइन पूरी की जा सकती है। वहीं अगर आपका आधार कार्ड ईपीएफ खाते से लिंक नहीं है तो ऑनलाइन ही इसको लिंक किया जा सकता है। इसको लेकर आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Read more: Viral News: सहेली के मोहब्बत में मर मिटी ये लड़की, पति ने दिया ऐसा टिप्स कि ट्रीपल प्यार चढ़ा परवान 

EPFO Aadhar card Online प्रोसेस

– ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं (https://iwu।epfindia।gov।in/eKYC/)
– यह एक ईकेवाईसी पोर्टल है जो आधार को ईपीएफ खाते से जोड़ने के लिए है।
– अपना यूएएन, मोबाइल नंबर दर्ज करें, जो यूएएन से जुड़ा हुआ है।
– आगे बढ़ें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
– ओटीपी दर्ज करें और आगे बढ़ने के लिए जेंडर का चयन करें।
– आधार नंबर दर्ज करें और ‘आधार सत्यापन’ विधि चुनें। (आप या तो मोबाइल/ई-मेल आधारित सत्यापन का उपयोग करना चुन सकते हैं या बायोमेट्रिक का उपयोग कर सकते हैं)
– ‘Use Mobile or E-mail based verification’ चुनें।
– सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको एक ओटीपी मिलेगा।

Read more: Lava Blaze 5G: देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, महज इतने रुपए में आपकी जेब में होगा ये मोबाइल