EPFO Latest Update: अब ATM और UPI के जरिये भी सीधे EPF का पैसा निकाल सकेंगे लोग, जानें कब से मिलेगी सुविधा

withdraw EPF money directly through ATM and UPI: ईपीएफओ सदस्य जल्द ही एटीएम, यूपीआई के जरिये सीधे ईपीएफ का पैसा निकाल सकेंगे

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 07:44 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 08:46 PM IST

EPFO Latest Update, iamge source: epfo portal

HIGHLIGHTS
  • अपने बैंक खातों को ईपीएफ से जोड़ना होगा
  • श्रम मंत्रालय एक ऐसी परियोजना पर काम कर रहा
  • इस प्रणाली को लागू करने में कुछ सॉफ्टवेयर चुनौतियां

नयी दिल्ली: EPFO Latest Update, सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही एटीएम या यूपीआई जैसे अन्य तरीकों से अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाते से निकासी कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने बैंक खातों को ईपीएफ से जोड़ना होगा।

Withdraw EPF money directly through ATM and UPI , एक उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा कि श्रम मंत्रालय एक ऐसी परियोजना पर काम कर रहा है, जिसमें ईपीएफ का एक निश्चित हिस्सा रोक लिया जाएगा और एक बड़ा हिस्सा यूपीआई या एटीएम डेबिट कार्ड जैसे विभिन्न तरीकों से निकाला जा सकेगा। सूत्र ने यह भी कहा कि इस प्रणाली को लागू करने में कुछ सॉफ्टवेयर चुनौतियां हैं, जिन्हें हल किया जा रहा है। इस समय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों को अपने ईपीएफ निकासी दावों के लिए आवेदन करना पड़ता है, जिसमें समय लगता है।

read more:  उप्र में विभिन्न दलों के नेताओं ने याद किए आपातकाल के कड़े अनुभव, बताये दमन के किस्से

EPFO Latest Update, स्वत: निपटान माध्यम के तहत आवेदन पत्र दाखिल करने के तीन दिन के भीतर निकासी दावों का बिना किसी मानव हस्तक्षेप के इलेक्ट्रॉनिक रूप से निपटारा किया जाता है। मंगलवार को इस स्वत: निपटान माध्यम की सीमा मौजूदा एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है। इससे बड़ी संख्या में ईपीएफओ सदस्यों को बीमारी, शिक्षा, विवाह और आवास उद्देश्यों के लिए तीन दिनों के भीतर अपने ईपीएफ पैसे का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी।

read more:  बिहार सरकार ने गरीब महिलाओं की शादी के लिए पंचायतों में विवाह भवन बनाने का फैसला किया

 

क्या अब EPF (भविष्य निधि) का पैसा सीधे ATM या UPI से निकाला जा सकेगा?

उत्तर: हाँ, श्रम मंत्रालय एक नई परियोजना पर काम कर रहा है जिसमें EPF खाताधारक ATM कार्ड या UPI जैसे डिजिटल माध्यमों से निकासी कर सकेंगे। हालांकि, इसे लागू करने में कुछ सॉफ्टवेयर और तकनीकी चुनौतियाँ हैं जिन पर काम चल रहा है।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए क्या ज़रूरी होगा?

उत्तर: खाताधारकों को अपने बैंक खाते को EPF खाते से लिंक करना होगा। इसके बिना UPI या ATM से निकासी की सुविधा नहीं मिलेगी।

मौजूदा समय में EPF निकासी की प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: वर्तमान में EPF निकासी के लिए ऑनलाइन दावा दाखिल करना पड़ता है, जिसकी प्रक्रिया में कुछ दिन लगते हैं। कुछ मामलों में यह प्रक्रिया स्वत: निपटान (auto settlement) से होती है।

स्वत: निपटान की सीमा क्या बढ़ाई गई है?

उत्तर: EPFO ने स्वत: निपटान (Auto Settlement) की सीमा को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया है। इसका मतलब है कि अब ₹5 लाख तक के निकासी दावे 3 दिन के भीतर, बिना मानव हस्तक्षेप के निपटाए जा सकेंगे।

किस-किस उद्देश्य के लिए EPF से जल्दी पैसा निकाला जा सकता है?

उत्तर: EPF से पैसा बीमारी, शिक्षा, विवाह, आवास जैसे आवश्यक उद्देश्यों के लिए निकाला जा सकता है — और अब नए नियमों के तहत, ₹5 लाख तक की राशि तीन कार्यदिवसों में प्राप्त की जा सकती है।