EPFO Pension News: EPS-95 पेंशन योजना पर बड़ा खुलासा, लाखों रिटायर्ड कर्मचारी सिर्फ 1500 रुपए में कर रहे हैं गुज़ारा, सरकारी आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

EPFO Pension News: EPS-95 पेंशन योजना पर बड़ा खुलासा, लाखों रिटायर्ड कर्मचारी सिर्फ 1500 रुपए में कर रहे हैं गुज़ारा, सरकारी आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 10:48 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 10:49 PM IST

EPFO Rule Change. Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • EPS-95 में चौंकाने वाला खुलासा,
  • 50% रिटायर्ड कर्मचारियों को महीने में सिर्फ 1500,
  • EPS के तहत मिनिमम पेंशन सिर्फ 1 हजार,

नई दिल्ली: EPFO Pension News: एक चौंकाने वाले सरकारी आंकड़े ने देश में पेंशनभोगियों की दुर्दशा को उजागर किया है। संसद में श्रम मंत्रालय द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS-95) के तहत पंजीकृत रिटायर्ड कर्मचारियों में से बड़ी संख्या को बेहद मामूली पेंशन मिल रही है। यह आंकड़े न सिर्फ चौंकाने वाले हैं बल्कि सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

Read More : डांस क्लास की आड़ में दरिंदगी! संचालक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी शिवा गिरफ्तार

EPFO Pension News: श्रम मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 2025 तक EPS-95 के अंतर्गत कुल 8.15 मिलियन (81.5 लाख) पेंशनभोगी पंजीकृत हैं। इस योजना का प्रबंधन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा किया जाता है। रिपोर्ट में सामने आया है कि 4.915 मिलियन पेंशनभोगियों में से 50% से अधिक को महज 1500 रुपये प्रति माह से भी कम पेंशन मिल रही है। मौजूदा समय में बढ़ती महंगाई और बदलते जीवनस्तर को देखते हुए यह राशि इतनी कम है कि इससे एक सप्ताह का भी खर्च चलाना मुश्किल है, महीने का गुजारा तो दूर की बात है।

Read More : नहीं रहे राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी, अयोध्या राज परिवार के उत्तराधिकारी विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन

EPFO Pension News: सरकारी आंकड़ों के अनुसार 96% पेंशनभोगियों (करीब 7.87 मिलियन) को 4000 रुपये प्रति माह से भी कम पेंशन मिलती है। 99% पेंशनधारकों (करीब 8.09 मिलियन) को 6000 रुपये प्रति माह से कम राशि मिलती है। केवल 0.65% पेंशनभोगियों (53,541 लोग) को 6000 रुपये से अधिक मासिक पेंशन मिल रही है। यह स्थिति यह संकेत देती है कि EPS-95 के अंतर्गत आने वाले लाखों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीवन यापन के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता नहीं मिल रही है। कई संगठनों और पेंशनभोगियों द्वारा लंबे समय से न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

"EPS-95 पेंशन योजना" के अंतर्गत कितने लोग पंजीकृत हैं?

"EPS-95 पेंशन योजना" के अंतर्गत 31 मार्च 2025 तक कुल 8.15 मिलियन (81.5 लाख) पेंशनभोगी पंजीकृत हैं।

"EPS-95 पेंशन राशि" इतनी कम क्यों है?

"EPS-95 पेंशन राशि" कम होने का मुख्य कारण यह है कि योजना को 1995 में शुरू किया गया था और इसके तहत योगदान और फॉर्मूला उस समय की सैलरी और आर्थिक स्थिति पर आधारित था। तब से पेंशन राशि में पर्याप्त सुधार नहीं किया गया है।

"EPS-95 पेंशनभोगियों को कितनी पेंशन मिलती है"?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 96% पेंशनभोगियों को ₹4000 से कम और 50% से अधिक को ₹1500 से कम पेंशन मिल रही है।

"EPS-95 न्यूनतम पेंशन" बढ़ाने की मांग क्यों हो रही है?

"EPS-95 न्यूनतम पेंशन" बढ़ाने की मांग इसलिए हो रही है क्योंकि मौजूदा राशि अत्यंत कम है, जिससे महंगाई के दौर में पेंशनभोगियों के लिए जीवन यापन करना बेहद मुश्किल हो गया है।

क्या सरकार "EPS-95 पेंशन" बढ़ाने पर कोई कदम उठा रही है?

फिलहाल, पेंशन बढ़ाने को लेकर पेंशनभोगी संगठन आंदोलनरत हैं, और इस दिशा में कई बार प्रस्ताव भी दिए गए हैं, लेकिन कोई ठोस सरकारी निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है।