विदेशी बाजारों में मजबूती से मूंगफली को छोड़कर बाकी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशी बाजारों में मजबूती से मूंगफली को छोड़कर बाकी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

  •  
  • Publish Date - January 9, 2024 / 09:37 PM IST,
    Updated On - January 9, 2024 / 09:37 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) विदेशों में सुधार के रुख के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में मूंगफली तेल-तिलहन में स्थिरता को छोड़कर सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में सुधार देखने को मिला।

बाजार सूत्रों के अनुसार, शिकॉगो एक्सचेंज कल रात सुधरकर एक प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था और फिलहाल यहां एक प्रतिशत का सुधार देखने को मिल रहा है। मलेशिया एक्सचेंज में भी एक प्रतिशत से अधिक का सुधार है।

सूत्रों ने कहा कि पहले के मुकाबले कम दाम मिलने की वजह से किसानों द्वारा बिकवाली नहीं की जा रही है। कुछ विदेशी बाजारों में आई तेजी का समर्थन है, जो खाद्य तेल-तिलहनों में सुधार रहने का प्रमुख कारण है।

सूत्रों ने कहा कि देश के तेल-तिलहन उद्योग, तेल पेराई मिलों और किसानों की हालत खराब है। व्यापारियों में खाद्य तेल का स्टॉक रखने की ताकत नहीं बची है। इन सबके बीच उपभोक्ताओं को सस्ता खाद्य तेल नसीब नहीं है क्योंकि अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) ज्यादा रखे जाने की आड़ में उनसे अधिक कीमत वसूल की जा रही है। खाद्य तेल के बढ़ते-घटते दाम को नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से अब कोई बैठक भी नहीं की जा रही है।

मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,365-5,415 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,665-6,740 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,350-2,625 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,880 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,685 -1,780 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,685 -1,785 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,800 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,275 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,985-5,015 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,795-4,835 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय