वित्त मंत्रालय ने चार राज्यों को 1,764 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया

वित्त मंत्रालय ने चार राज्यों को 1,764 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया

  •  
  • Publish Date - October 19, 2022 / 10:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) वित्त मंत्रालय ने बुधवार को चार राज्यों को 1,764 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया।

जिन राज्यों को अनुदान जारी किया गया, उनमें आंध्र प्रदेश (136 करोड़ रुपये), छत्तीसगढ़ (109 करोड़ रुपये), महाराष्ट्र (799 करोड़ रुपये) और उत्तर प्रदेश (720 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”व्यय विभाग ने दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों/शहरी समूहों को अनुदान देने के लिए आज चार राज्यों को 1,764 करोड़ रुपये की राशि जारी की।”

उत्तर प्रदेश में यह राशि आगरा, इलाहाबाद, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी के लिए है।

जारी किए गए अनुदान आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम, छत्तीसगढ़ में दुर्ग, भिलाईनगर और रायपुर तथा महाराष्ट्र में औरंगाबाद, ग्रेटर मुंबई, नागपुर, नासिक, पुणे और वसई-विरार शहर के लिये है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण