कल से घरेलू यात्राओं पर प्राइस कैप का सिस्टम होगा खत्म, समझें आप पर क्या होगा असर

कल से घरेलू यात्राओं पर प्राइस कैप का सिस्टम होगा खत्म, समझें आप पर क्या होगा असर! flight tickets no price cap on domestic airfare

  •  
  • Publish Date - August 30, 2022 / 04:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नई दिल्ली। flight tickets no price cap कोरोना महामारी के दौरान हवाई किराए में लगाए सीमा को कल यानी 31 अगस्त से घरेलू यात्राओं पर प्राइस कैप यानी कि सरकार द्वारा तय अधिकतम और न्यूनतम सीमा को हटा दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से आप पर गहरा असर पड़ने वाला है। इससे फेस्टिव सीजन में यात्रा करने वालों को किराए के संबंध में राहत मिलने की उम्मीद है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: Shivraj Cabinet Important Decision: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, योग आयोग के गठन को दी गई मंजूरी, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर 

flight tickets no price cap त्योहारी सत्र के दौरान बहुत से लोग यात्रा करते हैं और इस दौरान हवाई टिकटों पर ढेर सारे ऑफर आते हैं। अभी प्राइस कैप के चलते विमान कंपनियां भारी छूट नहीं दे पा रही हैं लेकिन अब इसका दौर फिर शुरू हो सकता है। प्राइस फिक्स होने की स्थिति कंपनियां ऐसा नहीं कर पातीं लेकिन अब फिर से विमान कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते टिकट दे सकेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक आदेश में कहा था कि घरेलू उड़ानों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा और यात्रियों के बीच हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए फेयर बैंड 31 अगस्त 2022 से हटाने का फैसला किया गया है।

Read More: एक सितंबर को बंद रहेंगे सभी शासकीय कार्यालय, सरकार ने घोषित की छुट्टी, जानें वजह 

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान करीब दो साल तक हवाई यात्रा ठप्प हो गया था। जिसके बाद 2020 में इसे फिर से शुरु किया गया तो सरकार ने घरेलू हवाई सफर के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराया तय कर दिया। शुरुआत में सभी सीटों की भरने की अनुमति दी गई और और अक्टूबर 2021 में ही क्षमता की 100 फीसदी सीटें ही भरने की मंजूरी मिली।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक