विदेशी निवेशकों ने अप्रैल में अबतक भारतीय बाजारों से 4,615 करोड़ रुपये निकाले

विदेशी निवेशकों ने अप्रैल में अबतक भारतीय बाजारों से 4,615 करोड़ रुपये निकाले

  •  
  • Publish Date - April 18, 2021 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अप्रैल में अबतक भारतीय बाजारों से 4,615 करोड़ रुपये निकाले हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच विभिन्न राज्यों में सर्वजनिक प्रतिबंधों की घोषणा बाद विदेशी निवेशकों में बेचैनी है और वे भारतीय बाजार से निकासी कर रह हैं।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने एक से 16 अप्रैल के बीच शेयरों से शुद्ध रूप से 4,643 करोड़ रुपये निकाले और रिण-पत्र या बांड बाजार में 28 करोड़ रुपये डाले। इस तरह भारतीय पू्ंजी बाजार से उनकी शुद्ध निकासी 4,615 करोड़ रुपये रही ।

एफपीआई ने मार्च में बाजारों में 17,304 करोड़ रुपय फरवरी में 23,663 करोड़ रुपये और जनवरी में 14,649 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था।

कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रमुख-बुनियादी शोध रुस्मिक ओझा ने कहा, ‘‘कई राज्यों ने कोविड-19 पर अंकुश के लिए प्रतिबंधात्मक कदम उठाए हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा भारतीय मुद्रा की विनिमय दर में गिरावट से आशंकित विदेशी निवेशक धन की निकासी कर रहे हैं।’’

एलकेपी सिक्योरिटीज के प्रमुख (शोध) एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के प्रसार की वजह से कुल धारणा प्रभावित हुई है। कई राज्यों ने महामारी का प्रसार रोकने के लिए कदम उठाए हैं। पिछले सप्ताह फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक नुकसान में रहे।’’

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर