फ्रैंकलिन टेंपलटन की छह बंद योजनाओं के पास 231 करोड़ रुपये की नकदीः सप्रे

फ्रैंकलिन टेंपलटन की छह बंद योजनाओं के पास 231 करोड़ रुपये की नकदीः सप्रे

  •  
  • Publish Date - April 4, 2022 / 05:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने सोमवार को कहा कि उसकी छह बंद हो चुकीं ऋण योजनाओं के पास यूनिटधारकों को बांटने के लिए 231.13 करोड़ रुपये की नकदी उपलब्ध है।

अभी तक इस म्यूचुअल फंड कंपनी ने इन छह योजनाओं के तहत 26,098 करोड़ रुपये वितरित किए हैं, जो प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) का 103.50 प्रतिशत है। फ्रैंकलिन टेंपलटन ने 23 अप्रैल, 2020 में इन योजनाओं को बंद कर दिया था।

फ्रैंकलिन टेंपलटन एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष संजय सप्रे ने एक पत्र में निवेशकों को भरोसा दिलाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि छह में से पांच योजनाओं के एयूएम कर 100 प्रतिशत से अधिक लौटाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि बाकी प्रतिभूतियों को भुनाने की कोशिश बदस्तूर जारी है और एएमसी अदालत से नियुक्त परिसमापक की तरफ से चलाई जा रही मौद्रीकरण प्रक्रिया को समर्थन देना जारी रखे हुए है।

सप्रे ने कहा, ‘‘हमने निवेशकों के हित में चूक करने वाले जारीकर्ताओं या अलग-अलग पोर्टफोलियो में रखी गई प्रतिभूतियों से वसूली के लिए सभी कोशिशें जारी रखी हैं। इन योजनाओं के पास 31 मार्च, 2022 तक 231.13 करोड़ रुपये की नकदी थी।’’

भाषा

प्रेम अजय

अजय