एफआरएल ने शेयरधारकों की बैठक पर अमेजन के विरोध को खारिज किया

एफआरएल ने शेयरधारकों की बैठक पर अमेजन के विरोध को खारिज किया

  •  
  • Publish Date - April 15, 2022 / 10:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) किशोर बियानी के नेतृत्व वाली फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसके शेयरधारकों और लेनदारों की अगले सप्ताह होने वाली बैठक एनसीएलटी द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप है।

इस बैठक में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को कंपनी की खुदरा संपत्ति बेचने को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा।

इससे पहले ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने इस बैठक को ‘‘अवैध’’ करार दिया था। फ्यूचर समूह रिलायंस के साथ हुए 24,713 करोड़ रुपये के सौदे के संबंध में अमेजन के साथ कानूनी विवाद में उलझा हुआ है।

एफआरएल ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए शेयर बाजार को बताया कि बैठक राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के निर्देशों के तहत बुलाई गई है।

फ्यूचर ने रिलायंस के साथ प्रस्तावित 24,713 करोड़ रुपये के सौदे के लिए 20 अप्रैल को शेयरधारकों की बैठक बुलाई है और 21 अप्रैल को लेनदारों की बैठक बुलाई है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय