gas cylinder available for Rs 750
नईदिल्ली। gas cylinder available for Rs 750 देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। आए दिन खाने के तेलं समेत कई चीजो दामों में भी आसमान छू रही है। इसी बीच देश की जनता के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, सरकारी तेल कंपनी इंडेन ने जनता के लिए एक एक विशेष सुविधा शुरु की है। इस योजना से आप कम कीमतों पर गैस सिलेंडर खरीद सकते है।
gas cylinder available for Rs 750 जानकारी के अनुसार, आप गैस सिलेंडर को 300 रुपए सस्ते में खरीद सकते है। यानी आपको गैस सिलेंडर 750 में मिल सकता है। आपको बता दें कि इंडेन अपने ग्राहकों के लिए कंपोजिट सिलेंडर की सुविधा शुरू की गई है। इसमें आपको सिलेंडर खरीदने पर 300 रुपए कम देना होगा। खास बात ये है कि इस सिलेंडर को आप एक जगह से दूसरी जगह भी ले जा सकते है।
हालंकि सामान्य सिलेंडर के मुकाबले में इस सिलेंडर की वजन कम होगी। फिलहाल इस योजना को 28 से ज्यादा शहरों में शुरु किया गया है। कंपनी जल्द ही इस सिलेंडर को सभी शहरों में मुहैया कराने पर काम कर रही है। बता दें कि दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1053 रुपये है। ऐसे में आपको सरकारी कंपनी इंडेन की तरफ से 750 रुपये में सिलेंडर दिया जा रहा है। कुल मिलाकर करीब 300 रुपये आपको सस्ता सिलेंडर दिया जा रहा है।