गोवा में खनन कार्य फिर शुरू करने की मांग, जीसीसीआई ने मोदी को पत्र लिखा

गोवा में खनन कार्य फिर शुरू करने की मांग, जीसीसीआई ने मोदी को पत्र लिखा

  •  
  • Publish Date - January 20, 2022 / 05:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में स्थायी खनन को फिर से शुरू करने की गुहार लगाई है।

जीसीसीआई ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि खनन कार्यों के बंद होने से राज्य की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

उच्चतम न्यायालय द्वारा 88 खनन पट्टों को रद्द करने के बाद मार्च, 2018 में गोवा में खनन कार्य पर रोक लगा दी थी।

जीसीसीआई ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘खनन कार्यों के निरंतर ठप रहने से गोवा की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए खनन को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है।’’

उसने कहा, ‘‘खनन कार्यों के बंद रहने से उद्योग पर निर्भर एक बड़ी आबादी के समेत राज्य के राजस्व पर नकरात्मक प्रभाव पड़ा है।’’

जीसीसीआई ने शीर्ष न्यायालय द्वारा तय किए गए दिशानिर्देशों के तहत मौजूदा पट्टाधारकों को पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ, विनियमित और पारदर्शी खनन संचालन की अनुमति देने की वकालत की है।

भाषा जतिन अजय

अजय