ग्लेनमार्क फार्मा को तीसरी तिमाही में 348 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

ग्लेनमार्क फार्मा को तीसरी तिमाही में 348 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 09:49 PM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 09:49 PM IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में 348 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन से मदद मिली।

दवा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 351 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि तीसरी तिमाही में एकीकृत राजस्व 3,388 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,507 करोड़ रुपये था।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने कहा, ‘‘हमने इस तिमाही में मजबूत और निरंतर वृद्धि दर्ज की, जो विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित है।’’

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पूर्व मंत्रिमंडल सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा को गैर-कार्यकारी – स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण