नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका में एक जेनेरिक दवा से संबंधित उपभोक्ता संरक्षण एवं प्रतिस्पर्धा रोधक कई मामलों का निपटारा करने के लिए वह तीन वादी समूहों को 8.75 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी।
दवा कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया कि जेनेरिक दवा ‘जेटिया’ से संबंधित कई प्रतिस्पर्धा-रोधक और उपभोक्ता संरक्षण मामले कंपनी और इसकी अनुषंगी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इंक के खिलाफ दर्ज किए गए हैं।
इन मामलों में आरोप लगाया गया है कि 2010 में ग्लेनमार्क ने शेरिंग कॉरपोरेशन और एमएसपी सिंगापुर कंपनी एलएलसी के साथ एक प्रतिस्पर्धा-रोधी समझौता किया था।
इस मामले में सुनवाई 19 अप्रैल, 2023 को अमेरिका की अदालतों में शुरू हुई थी। कंपनी ने कहा कि इस विवाद के निपटारे के लिए उसने सभी तीन याचिकाकर्ता समूहों के साथ समझौते किए हैं जिनके तहत कुल राशि 8.75 करोड़ डॉलर का भुगतान दो वित्त वर्ष के दौरान किया जाएगा।’’
भाषा
मानसी अजय
अजय