नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने बेंगलुरु में 48 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने उत्तरी बेंगलुरु के डोड्डाबल्लापुर में 48 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने इस नई परियोजना की भूमि लागत और राजस्व क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आवासीय भूखंडों के विकास के लिए रायपुर में 50 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की 16 जुलाई को घोषणा की थी। इस जमीन का अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्रफल करीब 9.5 लाख वर्ग फुट होगा।
इससे पहले 30 जून को कंपनी ने कहा था कि उसने हरियाणा के पानीपत में 43 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है और आवासीय भूखंडों की बिक्री से 1,250 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित करने की उम्मीद है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।
भाषा निहारिका
निहारिका