नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज़ के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि आवास की मांग लगातार मज़बूत बनी हुई है, और कंपनी चालू वित्त वर्ष (2025-26) के लिए 32,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग के लक्ष्य को पूरा करने या उससे भी अधिक की ओर अग्रसर है।
पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के बाद आवास बाजार में जो उत्साह देखा गया था, वह अब कम हो गया है, लेकिन मांग की स्थिति अभी भी काफी मज़बूत है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में, गोदरेज प्रॉपर्टीज़ लिमिटेड की बिक्री बुकिंग 18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,082 करोड़ रुपये रही।
पिरोजशा ने बिक्री बुकिंग में गिरावट के लिए उच्च आधार प्रभाव और कुछ परियोजनाओं की पेशकश में थोड़ी देरी को जिम्मेदार ठहराया।
फिर भी, उन्होंने कहा, “हम चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने बुकिंग मूल्य लक्ष्य को पूरा करने या उससे आगे निकलने की पूरी राह पर हैं।”
पिरोजशा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी की पेशकश पाइपलाइन काफी बड़ी है, जिससे 32,500 करोड़ रुपये के बिक्री बुकिंग लक्ष्य को आसानी से पूरा करने में मदद मिलेगी।
वैश्विक अनिश्चितताओं को देखते हुए, आवास बाजार के वर्तमान समग्र परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एक साल पहले जिस तरह का उत्साहपूर्ण बाजार था, वह निश्चित रूप से थोड़ा स्थिर हो गया है। लेकिन यह हमारे अनुमान के मुताबिक है।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय