गोदरेज प्रॉपर्टीज के शुद्ध ऋण में चौथी तिमाही में 10 प्रतिशत की कटौती: पिरोजशा गोदरेज
गोदरेज प्रॉपर्टीज के शुद्ध ऋण में चौथी तिमाही में 10 प्रतिशत की कटौती: पिरोजशा गोदरेज
नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मजबूत बिक्री तथा ग्राहकों से धन संग्रह के दम पर जनवरी-मार्च तिमाही में अपना शुद्ध ऋण 10 प्रतिशत घटाकर करीब 6,200 करोड़ रुपये कर लिया है।
कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ हमने मजबूत परिचालन नकदी प्रवाह से वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में अपने शुद्ध ऋण में 700 करोड़ रुपये की कमी की है।’’
कंपनी का 31 मार्च 2024 तक शुद्ध ऋण 6,198 करोड़ रुपये था, जबकि पिछली तिमाही के अंत में यह 6,903 करोड़ रुपये था।
पिरोजशा ने शुद्ध ऋण में कमी का श्रेय ग्राहकों से मजबूत नकदी संग्रह को दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने शुद्ध ऋण में कमी की है, साथ ही हम भविष्य के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण भी जारी रखे हुए हैं।’’
उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण पर निवेश के आधार पर किसी विशेष तिमाही में शुद्ध ऋण स्तर बढ़ या घट सकता है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 27 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 11,436 करोड़ रुपये का अभी तक का उच्चतम वार्षिक संग्रह दर्ज किया। उसने 23 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 4,334 करोड़ रुपये का अभी तक का सर्वाधिक कुल शुद्ध परिचालन नकदी प्रवाह भी दर्ज किया।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



