गोदरेज प्रॉपर्टीज मार्च तक 21,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी
गोदरेज प्रॉपर्टीज मार्च तक 21,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच चालू वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग में 20 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने के लिए प्रमुख शहरों में मार्च, 2025 तक 21,000 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय परियोजनाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में विश्वास जताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 27,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल कर लेगी।
बीते वित्त वर्ष (2023-24) में कंपनी की बिक्री बुकिंग 84 प्रतिशत उछाल के साथ रिकॉर्ड 22,527 करोड़ रुपये रही थी। यह पिछले वित्त वर्ष में सभी सूचीबद्ध रियल्टी कंपनियों में सर्वाधिक था।
आगामी परियोजनाओं के बारे में पिरोजशा ने कहा, “हम चालू वित्त वर्ष में 30,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। पहली तिमाही में हम करीब 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू कर चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि शेष तीन तिमाहियों के लिए कई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं।
गोदरेज प्रॉपर्टीज मुख्य रूप से मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में समूह आवास परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करती है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम

Facebook



