गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ग्रेटर नोएडा में 842 करोड़ रुपये में दो भूखंड खरीदने की बोली जीती

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ग्रेटर नोएडा में 842 करोड़ रुपये में दो भूखंड खरीदने की बोली जीती

  •  
  • Publish Date - August 9, 2024 / 04:30 PM IST,
    Updated On - August 9, 2024 / 04:30 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ग्रेटर नोएडा में 17.5 एकड़ के दो भूखंडों का 842 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की बोली जीत ली है। इन भूखंडों पर आवासीय परियोजनाओं के विकास से उसे 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिलने की उम्मीद है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वह ग्रेटर नोएडा में दो भूखंडों के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है।

कंपनी ने कहा,‘‘इन दो भूखंडों का कुल क्षेत्रफल करीब 17.5 एकड़ है। इनसे 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व हासिल होने की संभावना है।’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा, ‘‘ हमने एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) बाजार में अपनी परियोजनाओं के लिए मजबूत मांग देखी है, जो ग्राहकों के हम पर भरोसे को दर्शाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि ये दो नए अधिग्रहण एनसीआर में हमारे स्थिति को और मजबूत करेंगे। साथ ही इस बाजार में हमारे उत्पादों की मजबूत मांग को पूरा करेंगे।’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। कंपनी की दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में अच्छी-खासी मौजूदगी है।

भाषा निहारिका अजय

अजय