Gold Price Today: सोना के दाम में आयी बड़ी गिरावट, चांदी की चमक भी हुई फीकी, देखें आज के ताजा भाव

Gold Price Today : पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 90 रुपये के नुकसान के साथ 66,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

  •  
  • Publish Date - March 15, 2023 / 05:57 PM IST,
    Updated On - March 15, 2023 / 06:19 PM IST

Gold Price Today: नयी दिल्ली, 15 मार्च । अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 310 रुपये की गिरावट के साथ 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 90 रुपये के नुकसान के साथ 66,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 310 रुपये की गिरावट के साथ 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,891 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी का भाव 21.61 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।

गांधी ने कहा कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने के बाद अगली बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना के बीच अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में तेजी रही।

read more: Gariaband news: नसबंदी नहीं करा सकती इन विशेष जनजातियों की महिलाएं, परेशान महिलाओं ने कलेक्टर से लगाई रोक हटाने की गुहार

read more:  पूर्व पीएम के आवास के बाहर पुलिस और समर्थकों में भिड़ंत, 50 से जायदा लोग हुए घायल