Gold Price Today: सोना खरीदने का शानदार मौका, एक ही बार में इतने रुपए हुआ सस्ता, ​जानें आज का ताजा भाव

Gold Price Today: सोना खरीदने का शानदार मौका, एक ही बार में इतने रुपए हुआ सस्ता, ​जानें आज का ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 08:58 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 08:59 PM IST

Gold Price Today/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • 99.9% शुद्धता वाला सोना 160 रुपये सस्ता
  • नया भाव: ₹99,800/10 ग्राम
  • चांदी की कीमत स्थिर

नयी दिल्ली: Gold Price Today आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की सतत बिकवाली के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 160 रुपये टूटकर 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 99,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

Read More: ideaForge Share: ड्रोन डील की खबर से बाजार में हड़कंप! शेयरों में मच गया तूफान, 10% उछाल से झूमे निवेशक 

Gold Price Today 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपये गिरकर 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले बाजार बंद के समय इसका भाव 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि, सोमवार को चांदी 1,05,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रही। वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना मामूली रूप से गिरकर 3,365.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Read More: Bilaspur News: बिलासपुर में निवेश के नाम पर 5.53 करोड़ की धोखाधड़ी, निजी कंपनी के दो निदेशक गिरफ्तार 

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-जिंस शोध, कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘सोमवार को कुछ समय के लिए सोने की कीमत बढ़कर 3,413.80 डॉलर प्रति औंस हो गई, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट आई, क्योंकि निवेशक तेहरान पर हवाई हमलों में अमेरिका की भागीदारी के बाद ईरान की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।’’

Read More: Bijapur News: बीजापुर में आरक्षक पर जानलेवा हमला, अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम 

चैनवाला ने कहा कि निवेशक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल की कांग्रेस में टिप्पणी, अमेरिकी जीडीपी आंकड़े और कोर पीसीई मुद्रास्फीति के आंकड़ों सहित प्रमुख आर्थिक घटनाओं का इंतजार करेंगे। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की शोध विश्लेषक – जिंस और मुद्रा रिया सिंह के अनुसार, जून में अबतक सोने की घरेलू कीमतों में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, कमजोर आभूषण मांग के कारण वैश्विक दरों की तुलना में यह कम कीमत पर कारोबार कर रही है।

"Gold Price Today" में आज सोने की कीमत कितनी है?

99.9% शुद्धता वाला सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

क्या चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है?

सोमवार को चांदी की कीमत स्थिर रही — ₹1,05,200 प्रति किलोग्राम।

गिरावट की वजह क्या है?

घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों और विक्रेताओं की बिकवाली, साथ ही वैश्विक तनाव और डॉलर की स्थिति इसके पीछे वजह हैं।