Home » Business » Gold Price Today, Sept. 23: Gold prices surged sharply on the second day of Navratri! Find out how much the price jumped today, and silver also shined
Gold Price Today 23 Sept.: नवरात्रि के दूसरे दिन सोने के रेट में ताबड़तोड़ तेजी! जानें आज कितना उछला भाव, चांदी ने भी दिखाई चमक
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। त्योहारी सीजन की शुरुआत से निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है, जिससे मांग में इजाफा हुआ है और दामों में तेजी देखने को मिल रही है।
Publish Date - September 23, 2025 / 12:07 PM IST,
Updated On - September 23, 2025 / 12:22 PM IST
(Gold Price Today 23 Sept., Image Credit: ANI News)
HIGHLIGHTS
सोना 1,260 रुपये उछलकर ₹1,14,480 प्रति 10 ग्राम पहुंचा।
22 कैरेट सोना ₹1,04,950 और 18 कैरेट ₹85,900 प्रति 10 ग्राम।
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत प्रमुख शहरों में तेजी का रुझान।
नई दिल्ली: Gold Price Today 23 Sept.: आज मंगलवार, 23 सितंबर को नवरात्रि के त्योहार का दूसरा दिन है। त्योहारी सीजन और वैश्विक बाजारों के संकेतों के चलते आज सोने की कीमतों में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। मंगलवार, को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,260 रुपये उछलकर 1,14,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,13,220 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इसी तरह आज 22 कैरेट सोने की कीमत 1,150 बढ़कर 1,04,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 18 कैरेट सोने की कीमत 940 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 85,900 रुपये प्रति ग्राम हो गई है। इससे साफ पता चलता है कि त्योहारी सीजन के मौके पर निवेशकों के बीच सोने पर निवेश में तेजी देखने को मिला है।
आज देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,14,480 रुपये, 22 कैरेट की कीमत 10,335 और 18 कैरेट की कीमत 85,900 रुपये है।
मुंबई में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,14,330 रुपये, 22 कैरेट की कीमत 1,04,800 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 85,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
बेंगलुरु और हैदराबाद में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,14,330 रुपये, 22 कैरेट की कीमत 1,04,800 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 85,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चेन्नई में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,14,550 रुपये, 22 कैरेट की कीमत 1,05,000 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 87,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
बीते एक सप्ताह में सोने की कीमतें (प्रति 1 ग्राम)
तारीख
24 कैरेट कीमत
बदलाव
22 कैरेट कीमत
बदलाव
23 सितम्बर 2025
₹11,448
+₹126
₹10,495
+₹115
22 सितम्बर 2025
₹11,322
+₹92
₹10,380
+₹85
21 सितम्बर 2025
₹11,230
0
₹10,295
0
20 सितम्बर 2025
₹11,230
+₹82
₹10,295
+₹75
19 सितम्बर 2025
₹11,148
+₹16
₹10,220
+₹15
18 सितम्बर 2025
₹11,132
-₹54
₹10,205
-₹50
17 सितम्बर 2025
₹11,186
-₹22
₹10,255
-₹20
16 सितम्बर 2025
₹11,208
+₹87
₹10,275
+₹80
चांदी की कीमत
चांदी की बात करें, तो आज इसकी कीमत 139 रुपये प्रति ग्राम और 1,39,000 प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। जबकि कल इसकी कीमत क्रमश: 138 और 1,38,000 रुपये थी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार का प्रभाव
ग्लोबल मार्केट में भी सोना लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। सोमवार को सोना करीब 1% बढ़कर 3,728 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका की फेडरल रिजर्व की नरमी ने सोने-चांदी को नई उड़ान दी है। इस साल के अंत तक ब्याज दरों में दो और कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड पर दबाव देखने को मिल सकता है, जबकि सोना-चांदी को सपोर्ट मिलेगा।