इंदौर में सोना के भाव में कमी, चांदी महंगी

इंदौर में सोना के भाव में कमी, चांदी महंगी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2021 / 12:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

इंदौर, 25 जनवरी (भाषा) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना के भाव में 75 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई। आज चांदी 225 रुपये प्रति किलोग्राम मंहगी बिकी।

हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50925, नीचे में 50680 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 67000, व नीचे में 66625 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे।

सोना 50825 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी 66900 रुपये प्रति किलोग्राम।

चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।

भाषा सं मनोहर

मनोहर