भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोने, चांदी के वायदा भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर

भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोने, चांदी के वायदा भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 11:52 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 11:52 AM IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) भू-राजनीतिक तनाव के मद्देनजर निवेशकों के सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख करने से सोमवार को घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी के वायदा भाव नए उच्च स्तर पर पहुंच गए।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी में आपूर्ति के लिए सोने के वायदा भाव में 2,431 रुपये या 1.8 प्रतिशत की तेजी आई और रिकॉर्ड यह 1,41,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

सोने के भाव में पिछले सप्ताह में 3,058 रुपये या 2.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

चांदी के वायदा भाव में भी तेजी आई और मार्च में आपूर्ति वाले अनुबंधों का भाव 11,271 रुपये या 4.46 प्रतिशत चढ़कर 2,63,996 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह चांदी के भाव में 16,409 रुपये या 6.94 प्रतिशत की तेजी आई थी।

वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर फरवरी में आपूर्ति वाले सोने की कीमत 111.8 अमेरिकी डॉलर या 2.5 प्रतिशत बढ़कर 4,612.7 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। वहीं मार्च में आपूर्ति वाले अनुबंधों के लिए चांदी की कीमत 4.56 अमेरिकी डॉलर या 5.8 प्रतिशत बढ़कर 83.90 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई।

भाषा निहारिका

निहारिका