सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, इतने रुपए हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में आज का भाव

Gold-silver Latest price : Gold-silver Price Reduced in Delhi

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, इतने रुपए हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में आज का भाव

Big Changes Gold and Silver Price

Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: November 29, 2022 7:02 pm IST

नयी दिल्ली : Gold-silver Latest price Today  दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 101 रुपये की गिरावट के साथ 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी 353 रुपये के नुकसान से 61,744 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Read More : Bhojpuri: खेसारी लाल यादव का छलका दर्द, कहा- मेरी बेटी का फोटो लगाकर किया ऐसा काम, प्लीज फैमिली को टारगेट मत करो 

Gold-silver Latest price Today  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस अनुसंधान विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सदस्यों द्वारा मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई के संकल्प को दोहराते हुए आक्रामक टिप्पणियों को करने से डॉलर सत्र के अपने निचले स्तर से उबर गया जिसकी वजह से सोना एक हफ्ते से भी अधिक समय के सबसे निचले स्तर तक चला गया।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,753.25 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी गिरावट के साथ 21.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।.

 ⁠

Read More : Sarkari Naukri: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आगे ब्याज दरों में और अधिक बढ़ोतरी होने वाली है जिससे कल रात डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई और इसके कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मजबूत होने तथा चीन में खराब होती कोविड की स्थिति से सर्राफा कीमतों में गिरावट आई।’’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।