Gold-Silver Price Today: शादी सीजन से पहले ही सोना और चांदी की कीमतों में भारी उछाल, इस रेट पर मिल रहा 10 ग्राम Gold

Gold-Silver Price Today : शादी का सीजन आते ही सोना और चांदी की डिमांड बढ़ गई है। लोग शादी की खरीदारी करने के लिए जमकर सोना और ...

  •  
  • Publish Date - November 7, 2022 / 04:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

Gold-Silver Price Today : शादी का सीजन आते ही सोना और चांदी की डिमांड बढ़ गई है। लोग शादी की खरीदारी करने के लिए जमकर सोना और चांदी खरीद रहे हैं। महिलाएं आभूषणों के लिए एडवांस दे रही हैं। ज्वेलरी दुकानों पर लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है। लोग जमकर ज्वेलरी की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में सर्राफा बाजार में गोल्ड और सिल्वर में उछाल देखा जा रहा है। वहीं चांदी की कीमत भी बढ़ गई है। लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना उछाल के साथ 50 हजार के पार बना हुआ, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम बढ़कर के 60 हजार के पार पहुंचे हुए हैं।

जानें दस ग्राम सोने का भाव

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 50756 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज 46679 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 38220 रुपये पर आ गए हैं। वहीं 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 29812 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 60019 रुपये की हो गई है। 24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं। इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है। इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है। 22 कैरेट के गोल्ड में 91।67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं। वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58।5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

Read More: रेप के आरोपी क्रिकेटर को नहीं मिली जमानत, क्रिकेट बोर्ड पहले ही कर चुका है निलंबित

सोने-चांदी के दाम में बदलाव

सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है। सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 438 रुपये महंगा हुआ है और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 436 रुपये महंगा हुआ। वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 401 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 328 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 257 रुपये महंगा हुआ है। उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 1,264 रुपये महंगी हो गई है।

Read More: चंद्र ग्रहण के बाद सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, दूर होगी गरीबी, होगी धन की बारिश