नई दिल्ली: Govt Increase Price of Petrol by Rs 57 महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान जनता को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बंपर बढ़ोतरी की है। क पखवाड़े में ही वहां पेट्रोल 57 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है। वहीं डीजल की बात करें तो 52 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। अब वहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 272 रुपये हो गया है। इसके साथ ही डीजल की कीमत भी 17.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है। अब वहां एक लीटर डीजल की कीमत 280 रुपये हो गई है।
Govt Increase Price of Petrol by Rs 57 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा का भारी संकट है। स्थिति यह हो गई है कि बंदरगाह पर माल पहुंच गया है और उसे छुड़ाने के लिए विदेशी मुद्रा नहीं है। ऐसे में आईएमएफ से कर्ज लेना ही एकमात्र रास्ता बचता है। आईएमएफ (IMF) से कर्ज तो मिल सकता है, लेकिन उसकी कड़ी शर्तें हैं। इन्हीं शर्तों में डीजल और पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की शर्त भी शामिल है। इसलिए वहां की शहबाज सरकार ने ऐसा किया है।
इससे एक पखवाड़े पहले ही वहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 रुपये प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी की गई थी। दरअसल, पाकिस्तान में हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल की कीमतों में समीक्षा की जाती है। मतलब कि हर महीने की पहली एवं 16 तारीख को कीमतों में बदलाव होता है। बीते एक फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जहां 35-35 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी वहीं आज मतलब 16 फरवरी से पेट्रोल 22.20 रुपये तो डीजल 17.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था।