सरकार ने प्राकृतिक गैस का दाम 25 प्रतिशत घटाकर 1.79 डालर तय किया

सरकार ने प्राकृतिक गैस का दाम 25 प्रतिशत घटाकर 1.79 डालर तय किया

  •  
  • Publish Date - September 30, 2020 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) सरकार ने एक अक्टूबर से शुरू होने वाली अगली छमाही के लिये प्राकृतिक गैस का दाम 25 प्रतिशत घटाकर 1.79 डालर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमबीटीयू) तय किया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी और आयल इंडिया के नामांकन आधार पर उन्हें दिये गये क्षेत्रों से निकलने वाली प्राकृतिक गैस का दाम एक अक्टूबर से अगले छह माह के लिये अब 1.79 डालर प्रति एमबीटीयू होगा। एक सरकारी आदेश में यह कहा गया है।

आदेश में कहा गया है कि इसके साथ ही मुश्किल गहरे समुद्री क्षेत्रों से निकलने वाली गैस का दाम भी 5.61 डालर से घटाकर 4.06 डालर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर