ग्रीनसेल मोबिलिटी को मध्य प्रदेश में 472 ई-बसों की आपूर्ति का मिला ठेका

ग्रीनसेल मोबिलिटी को मध्य प्रदेश में 472 ई-बसों की आपूर्ति का मिला ठेका

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 01:37 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 01:37 PM IST

मुंबई, 14 मई (भाषा) एवरसोर्स कैपिटल समर्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ग्रीनसेल मोबिलिटी को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत मध्य प्रदेश में 472 ई-बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है।

कंपनी बयान के अनुसार, उसने मध्य प्रदेश के छह शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) के साथ साझेदारी की है।

बयान में कहा गया, इसके अलावा उसने आंध्र प्रदेश के 11 शहरों में 750 ई-बसों की आपूर्ति और तैनाती के लिए ईकेए मोबिलिटी के साथ भी हाथ मिलाया है।

ग्रीनसेल मोबिलिटी पहले से ही उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में करीब 900 ई-बसें चला रही है। इन नए ठेकों से कंपनी मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में अपने इलेक्ट्रिक बस परिचालन का विस्तार करेगी।

पीएम ई-बस सेवा योजना, देश भर में 10,000 ई-बसों को तैनात करने और सार्वजनिक परिवहन को विद्युतीकृत करने के भारत सरकार के मिशन का समर्थन करने की केंद्र सरकार की पहल का हिस्सा है।

ग्रीनसेल मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवेन्द्र चावला ने कहा, ‘‘ ये दोनों परियोजनाएं शून्य-उत्सर्जन इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से सार्वजनिक परिवहन को नया रूप देने के हमारे मिशन में एक बड़ी उपलब्धि है। अग्रणी मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) और एक मजबूत वित्तपोषण मॉडल के साथ रणनीतिक साझेदारी से हम भारत के बढ़ते शहरों में स्वच्छ, कुशल सार्वजनिक परिवहन को सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ’’

भाषा निहारिका

निहारिका