GST Rate Cut: सस्ते हुए TV और AC! सरकार की नई GST नीति से बचेंगे हजारों रुपये, जानिए कैसे?

सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर GST दरों में कटौती की है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू हो गई है। इसके चलते टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, किचन अप्लायंसेज और मोबाइल एक्सेसरीज जैसे सामान सस्ते हो गए हैं। टैक्स में कमी के कारण इनकी कीमतों में 8 से 10% तक की गिरावट आएगी, जिससे ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा।

  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 05:07 PM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 05:07 PM IST

(GST Rate Cut, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • GST दरें 28% से घटाकर 18% कर दी गईं
  • टीवी, एसी, फ्रिज जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स अब होंगे सस्ते
  • मोबाइल चार्जर और एक्सेसरीज पर भी टैक्स में राहत

नई दिल्ली: GST Rate Cut: सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए कई जरूरी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर GST की दरों में कटौती की है, जो आज 22 दिसंबर 2025 से लागू हो गई है। इस फैसलवे के तहत कई घरेलू और किचन अप्लायंसेज अब पहले से ज्यादा सस्ते हो गए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि त्योहारी सीजन से ठीक पहले यह कदम बाजार में मांग को तेज करने में काफी मदद करेगा।

अब 28% के बजाय सिर्फ 18% GST

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जो पहले 28% जीएसटी स्लैब के दायरे में आते थे, उन्हें अब 18% वाले स्लैब में डाल दिया गया है। इसमें टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर, एयर कंडीशनर और वैक्यूम क्लीनर जैसे कई बड़े होम अप्लायंसेज शामिल हैं। टैक्स रेट में इस कटौती से इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में 8 से 10% तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।

टीवी पर विशेष राहत, बड़ी स्क्रीन भी अब बेहद सस्ती

अब 32 इंच के टीवी पर केवल 18% GST लगेगा। इसके कारण शाओमी, सैमसंग, LG जैसे ब्रांड्स के टीवी अब पहले से काफी सस्ते मिलेंगे। इतना ही नहीं 43 इंच या उससे बड़े टीवी मॉडल्स की कीमतों में भी कमी आ जाएगी।

मोबाइल एक्सेसरीज के साथ किचन अप्लायंसेज भी सस्ते

अब मिक्सर-ग्राइंडर, जूसर, माइक्रोवेव, मोबाइल चार्जर और एक्सेसरीज जैसे छोटे लेकिन जरूरी उपकरणों पर भी पहले की अपेक्षा काफी कम GST देना होगा। इससे आम जनता को रोजमर्रा की जरूरतों में बड़ी राहत मिलेगी।

GST में कटौती वाले प्रमुख प्रोडक्ट्स की लिस्ट

  • टीवी
  • वॉशिंग मशीन
  • रेफ्रिजरेटर
  • एयर कूलर
  • एयर कंडीशनर
  • वैक्यूम क्लीनर
  • माइक्रोवेव
  • मिक्सर-ग्राइंडर
  • जूसर
  • मोबाइल चार्जर और एक्सेसरीज

ये भी पढ़ें:

GST में कटौती कब से लागू हुई है?

नई GST दरें 22 दिसंबर 2025 से प्रभावी हो चुकी हैं।

GST दर कितनी कम की गई है?

पहले 28% की दर वाले कई प्रोडक्ट्स को अब 18% GST स्लैब में रखा गया है।

कौन-कौन से प्रोडक्ट्स सस्ते हुए हैं?

टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर, एसी, वैक्यूम क्लीनर, माइक्रोवेव, मिक्सर-ग्राइंडर, जूसर और मोबाइल एक्सेसरीज आदि।

इस कटौती से कीमतों में कितना फर्क पड़ेगा?

कीमतों में 8% से 10% तक की कमी देखने को मिल सकती है।