एचसीएल फाउंडेशन ने व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ किया समझौता

एचसीएल फाउंडेशन ने व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 04:22 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 04:22 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) एचसीएलटेक की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) इकाई एचसीएल फाउंडेशन ने राज्य में उद्यमिता एवं व्यावसायिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ साझेदारी की है।

एचसीएलटेक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इस संबंध में तमिलनाडु सरकार के साथ दो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

स्टार्टअपटीएन (एमएसएमई विभाग) के साथ प्रथम समझौता ज्ञापन के तहत एचसीएल फाउंडेशन ने अगले तीन वर्ष में 100 स्टार्टअप का समर्थन देने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

वहीं रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग (डीईटी) के साथ मौजूदा सहयोग के नवीनीकरण हेतु अन्य एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

इस पांच वर्षीय पहल का उद्देश्य राज्य की व्यावसायिक शिक्षा प्रणाली को मजबूत करना है।

भाषा निहारिका रमण

रमण