एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 377 करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 377 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 13, 2023 / 05:11 PM IST,
    Updated On - October 13, 2023 / 05:11 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 377 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि कुल प्रीमियम आय 12 प्रतिशत बढ़कर 26,613 करोड़ रुपये हो गई। उद्योग में 21 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले नए व्यवसाय की प्रीमियम आय 11 प्रतिशत बढ़कर 12,970 करोड़ रुपये रही। कुल प्रीमियम आय में से व्यक्तिगत प्रीमियम आय 11 प्रतिशत बढ़कर 4,478 करोड़ रुपये रही।

एचडीएफसी लाइफ की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विभा पडलकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26.3 प्रतिशत पर स्थिर रहा, जबकि नए कारोबार का मूल्य चार प्रतिशत बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कंपनी का कुल अंतर्निहित मूल्य (शुद्ध संपत्ति मूल्य जमा मौजूदा व्यापार से भविष्य में होने वाले लाभ का वर्तमान मूल्य) 42,908 करोड़ रुपये रहा।

भाषा

निहारिका रमण

रमण