Hero इलेक्ट्रिक ने इस कंपनी के साथ मिलाया हाथ, देश में लगाएगी 1 लाख चार्जिंग स्टेशन

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक 3 साल में एक लाख चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना लेकर आई है।

  •  
  • Publish Date - November 17, 2021 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और ग्लोबल वॉर्मिग की समस्याओं को देखते हुए देश में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर दिया रहा है। इसे देखते हुए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठा रही है। इसी क्रम में अब देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक 3 साल में एक लाख चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना लेकर आई है।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ः कॉलेज में चाकूबाजी, सीनियर ने जूनियर छात्र पर किया चाकू से हमला, जांच में जुटी पुलिस

कंपनी ने बंगलुरू की स्टार्टअप कंपनी चार्जर के साथ हाथ मिलाया है। इस करार के तहत हीरो इलेक्ट्रिक और चार्जर देशभर में चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए मिलकर काम करेंगे। बता दें कि इस साझेदारी के पहले साल में टॉप 30 शहरों में 10 हजार चार्जिंग स्टेशनों को इंस्टॉल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में हुआ घोटाला, मजदूरों के बना दिए दो-दो जॉब कार्ड, रोजगार सहायक ने भाई की मदद से गबन किए पैसे

पीटीआई की खबर के मुताबिक, हीरो इलेक्ट्रिक ने योजना के संबंध में एक बयान जारी किया और कहा कि स्टार्टअप कंपनी Charzer हीरो इलेक्ट्रिक की डीलरशिप में किराना चार्जर लगाएगी। इससे कंज्यूमर आसानी से अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ की बेटी पायल पाणिग्रही ने फिल्म सूर्यवंशी में निभाया पत्रकार का किरदार, बतौर अभिनेत्री साउथ की फिल्मों कर चुकी है काम

हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने कहा कि हमारा मानना है कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क का होना जरूरी है। इस करार के तहत चार्जिंग स्टेशन कंपनी की ओर से लगाए गए चार्जिंग स्टेशनों पर आसानी से स्लॉट की बुकिंग और पेमेंट किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें :  बाथरूम में नहा रही पत्नी के साथ पति ने की ऐसी हरकत कि पहुंच गई अस्पताल, करना चाहता था दूसरी शादी