जनहित में इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब चावल के साथ मिलेगा सरसों का तेल…

जनहित में इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला : The government of this state has taken a big decision in public interest, now mustard oil wil

  •  
  • Publish Date - June 2, 2023 / 05:45 PM IST,
    Updated On - June 2, 2023 / 06:30 PM IST

शिमला । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों को सरसों का तेल राशन दुकानों के जरिये 110 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को सरसों का तेल प्रति लीटर अब लगभग 37 रुपये सस्ता मिलेगा। अन्त्योदय अन्न योजना के अंतर्गत जून, 2023 से पहले गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले लाभार्थियों को सरसों का तेल 142 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिल रहा था और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) लाभार्थियों को 147 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसों तेल मिल रहा था।

read more: Burhanpur news: सास-बहू के झगड़े का ससुर को भुगतना पड़ा खामियाजा, सुनकर रह जाएंगे दंग 

मुख्यमंत्री ने बयान में कहा कि समाज के सभी वर्गों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। राज्य में 19,74790 राशन कार्डधारक हैं। उन्हें 5,197 सस्ते गल्ले की दुकानों से अनाज उपलब्ध कराया जाता है।

read more: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!