हिंदुस्तान कॉपर का दूसरी तिमाही का मुनाफा 85 प्रतिशत बढ़कर 186.02 करोड़ रुपये

हिंदुस्तान कॉपर का दूसरी तिमाही का मुनाफा 85 प्रतिशत बढ़कर 186.02 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 05:23 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 05:23 PM IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) हिंदुस्तान कॉपर का वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 85 प्रतिशत बढ़कर 186.02 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 101.67 करोड़ रुपये रहा था।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय सालाना आधार पर 550.05 करोड़ रुपये से बढ़कर 728.95 करोड़ रुपये हो गई। व्यय 480.32 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 414.73 करोड़ रुपये था।

खान मंत्रालय के तहत आने वाली हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड तांबा अयस्क की खोज, खनन एवं परिशोधन का कार्य करती है और तांबा सांद्र का उत्पादन तथा बिक्री करती है।

भाषा निहारिका अजय

अजय