हिताची एनर्जी इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़कर 184 करोड़ रुपये

हिताची एनर्जी इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़कर 184 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 09:27 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 09:27 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) हिताची एनर्जी इंडिया का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़कर 183.9 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 113.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हिताची एनर्जी इंडिया ने बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 1,921.85 करोड़ रुपये रही है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 300 प्रतिशत यानी छह रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। यह आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन होगा।

यदि छठी एजीएम में लाभांश घोषित किया जाता है, तो इसका भुगतान/प्रेषण 20 अगस्त, 2025 के बाद उन शेयरधारकों को किया जाएगा, जो भौतिक रूप में शेयर रखते हैं और जिनका नाम 13 अगस्त, 2025 को इक्विटी शेयर धारकों के रूप में कंपनी के सदस्य रजिस्टर में दर्ज है।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 383.98 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 163.78 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष में हिताची एनर्जी इंडिया की आमदनी बढ़कर 6,442.10 करोड़ रुपये रही थी, जो 2023-24 में 5,246.78 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय