(Home Loan EMI, Image Credit: Meta AI)
Home Loan EMI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.50% की कटौती के बाद अब बैंकों ने भी अपने ग्राहकों को राहत देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने होम और ऑटो लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है।
PNB ने जानकारी दिया कि बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.50% की कमी की है, जो 9 जून 2025 से प्रभाव में आएगी। इसके तहत अब PNB का होम लोन 7.45% और ऑटो लोन 7.80% सालाना की दर से शुरू होगा। बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘हमारे ग्राहकों के लिए खुशखबरी, आपकी EMI को अब और भी सस्ता बना दिया गया है।’
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की हालिया बैठक में रेपो दर को 0.50% घटाकर 5.50% कर दिया गया, जो कि फरवरी से अब तक कुल 1% की कटौती है। यह दर पिछले तीन वर्षों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है।
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने उम्मीद जताई कि ब्याज दर में हुई कटौती से देश की आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि, इस निर्णय का असर वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा।
गवर्नर मल्होत्रा ने बताया कि, अब मुद्रास्फीति पर नियंत्रण का असर स्पष्ट दिख रहा है और यह माना जा सकता है कि मूल्यवृद्धि के खिलाफ आरबीआई की लड़ाई अब काफी हद तक सफल रही है। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि इस बार ब्याज दरों में कटौती का फायदा आम ग्राहकों को ज्यादा तेजी से मिलेगा।