होंडा कार्स ने मार्च के मुकाबले अप्रैल में घरेलू बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की

होंडा कार्स ने मार्च के मुकाबले अप्रैल में घरेलू बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की

  •  
  • Publish Date - May 1, 2021 / 03:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) होंडा कार्स इंडिया ने शनिवार को अपनी घरेलू बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने मार्च 2021 के 7,103 इकाइयों की तुलना में अप्रैल के महीने में 9,072 इकाई वाहनों की बिक्री की।

कंपनी ने कहा कि उसने अप्रैल में 970 इकाइयों का निर्यात किया है।

होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन और बिक्री) राजेश गोयल ने एक बयान में कहा, ‘‘मौजूदा स्वास्थ्य आपदा ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है और इस समय हमारे देशवासियों के स्वास्थ्य और कल्याण से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। बेशक, बाजार में कारोबार और डिलीवरी पर इसका असर पड़ा है।’’

उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ हफ्तों से सुरक्षा वजह से लॉकडाऊन चल रहा है और मई में भी यह जारी रह सकता है।

गोयल ने कहा, ‘‘हम अपने सभी अंशधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इस स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव मदद कर रहे हैं।’’

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर