होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बिक्री अक्टूबर में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 6,394 इकाई

होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बिक्री अक्टूबर में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 6,394 इकाई

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 06:56 PM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 06:56 PM IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री अक्टूबर में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 6,394 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 5,546 इकाई बेची थीं।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 4,124 इकाइयों का निर्यात भी किया, जिससे इस महीने उसकी कुल बिक्री 10,518 इकाइयों पर पहुंच गई।

एचसीआईएल के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) कुणाल बहल ने कहा, ‘त्योहारी बिक्री और जीएसटी दरों में कटौती से अक्टूबर के दौरान सिटी, अमेज और एलिवेट मॉडल की हमारी श्रृंखला में मजबूत मांग को बढ़ावा मिला।’

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय