मुंबई, 26 अगस्त (भाषा) भारत के अतिथ्य उद्योग में चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में होटल के प्रत्येक कमरे से हुई आय में 12.9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज हुई है। एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
जेएलएल की ‘होटल मोमेंटम इंडिया (एचएमआई) दूसरी तिमाही-2025’ रिपोर्ट के अनुसार, आतिथ्य क्षेत्र ने सालाना आधार पर प्रति उपलब्ध कमरे की आमदनी में 12.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। पिछली तिमाही के आधार पर इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, होटल के प्रत्येक कमरे से हुई आय की वृद्धि के मामले में बेंगलुरु 29.4 प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा।
जेएलएल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष (होटल एवं आतिथ्य समूह, भारत) रूपा जॉर्ज ने कहा, ‘पिछली कुछ तिमाहियों में उद्योग ने अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। मजबूत प्रदर्शन और उद्योग की बुनियादी बातों ने देश भर में सकारात्मक निवेश धारणा को बढ़ावा दिया है।’
भाषा योगेश अजय
अजय