एचपीसीएल ने छारा एलएनजी टर्मिनल में भागीदार एसपी पोर्ट्स की हिस्सेदारी 397 करोड़ रुपये में खरीदी

एचपीसीएल ने छारा एलएनजी टर्मिनल में भागीदार एसपी पोर्ट्स की हिस्सेदारी 397 करोड़ रुपये में खरीदी

  •  
  • Publish Date - March 30, 2021 / 03:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने गुजरात में एलएनजी आयात टर्मिनल का निर्माण कर रही कंपनी में अपनी भागीदार एसपी पोर्ट्स की हिस्सेदारी 397 करोड़ रुपये में खरीद ली है।

एचपीसीएल और एसपी पोर्ट्स प्राइवेट लि. के पास 50 लाख टन सालाना के तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात टर्मिनल का निर्माण कर रही कंपनी एचपीसीएल और शापूरजी एनर्जी प्राइवेट लि. (एचएसईपीएल) में 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एचपीसीएल ने कहा कि उसने एसपी पोर्ट्स के साथ 28 मार्च को निजी कंपनी की एचएसईपीएल में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद करार किया है।

सूचना में कहा गया है कि एसएसईपीएल में एसपी पोर्ट्स के 25.70 करोड़ शेयरों का स्थानांतरण 397.06 करोड़ रुपये में एचपीसीएल को किए जाने के साथ ही 30 मार्च को यह सौदा पूरा हो गया है।

एचपीसीएल ने बाद में बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के बाद एचएसईपीएल में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 100 प्रतिशत हो गई है और यह उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बन गई है।

एचएसईपीएल गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले के छारा में 50 लाख टन सालाना के एलएनजी टर्मिनल का निर्माण कर रही है। इस परियोजना की लागत 4,300 करोड़ रुपये है। परियोजना कैलेंडर साल 2022 के अंत तक पूरी होगी।

भाषा अजय

अजय मनोहर

मनोहर

ताजा खबर