एचपीसीएल कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने के लिये उपकरण आपूर्ति के जरिये कर रही मदद

एचपीसीएल कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने के लिये उपकरण आपूर्ति के जरिये कर रही मदद

  •  
  • Publish Date - April 2, 2021 / 02:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह चार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोविड टीके के रखरखाव को लेकर शीत भंडारण के लिये उपकरण तथा परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में सहायता कर रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एचपीसीएल पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और महाराष्ट्र में शीत भंडारण के लिये उपकरणें उपलब्ध करा रही है। इसके तहत 126 आइस लाइन्ड रेफ्रजरेटर, 97 डीप फ्रीजर और एक वाक-इन- फ्रीजर और टीके को उपयुक्त तापमान पर रखते हुए परिवहन के लिये दो ट्रक (रेफ्रजरेटेड ट्रक) संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभागों को उपलब्ध कराये गये हैं।’’

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की अनुषंगी एचपीसीएल अपने पात्र कर्मचारियों और ग्राहकों को टीका लगवाने के लिये भी प्रोत्साहित कर रही है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर