इफको का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 2,823 करोड़ रुपये पर

इफको का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 2,823 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 05:10 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 05:10 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) प्रमुख सहकारी उर्वरक कंपनी इफको का वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 2,823 करोड़ रुपये रहा है। राजस्व बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,443 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

सहकारी संस्था, इफको ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसका कुल कारोबार 4.5 प्रतिशत बढ़कर 41,244 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछले वर्ष 39,474 करोड़ रुपये रहा था।

इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी ने वार्षिक आम बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘इफको ने लगातार तीन वित्त वर्षों में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा (कर से पहले) दर्ज किया है।’’

उन्होंने कहा कि इस सहकारी कंपनी ने अपने सदस्यों को चुकता शेयर पूंजी में 20 प्रतिशत लाभांश के साथ पुरस्कृत किया है।

इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सहकारी संस्था की तरल नैनो सहित उर्वरक बिक्री वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान बढ़ी है, जिससे उसे उच्च कारोबार हासिल करने में मदद मिली है।

कुल उर्वरक उत्पादन पिछले वर्ष के 88.95 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2024-25 में 93.10 लाख टन हो गया, जबकि बिक्री पहले के 111.73 लाख टन से थोड़ी बढ़कर 113.78 लाख टन हो गई।

वर्ष 2024-25 में नैनो उर्वरक की बिक्री 364.41 लाख बोतल (प्रत्येक 500 मिली लीटर) की रही, जो पिछले वर्ष 249.45 लाख बोतल थी।

यूरिया और डाई अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की बिक्री वर्ष 2024-25 के दौरान क्रमशः 67.32 लाख टन और 25.62 लाख टन पर स्थिर रही।

इफको की 35,600 से अधिक सहकारी समितियां सदस्य हैं। यह देश की अग्रणी उर्वरक निर्माता कंपनियों में से एक है और इसके कई राज्यों में 10 संयंत्र हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय