आईएचसीएल ने तवांग में खोला विवांता होटल

आईएचसीएल ने तवांग में खोला विवांता होटल

  •  
  • Publish Date - December 26, 2023 / 01:06 PM IST,
    Updated On - December 26, 2023 / 01:06 PM IST

मुंबई, 26 दिसंबर (भाषा) इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 10,000 फुट की ऊंचाई पर विवांता होटल खोलने की मंगलवार को घोषणा की।

आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत चटवाल ने कहा, ‘‘ हम अरुणाचल प्रदेश के तवांग में विवांता खोलकर काफी खुश हैं। शिलांग, गंगटोक और तवांग सहित उभरते स्थलों को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर लाने के प्रयास जारी रखना पूर्वोत्तर भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह राज्य की छिपी सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने लाने के लिए एक मंच के रूप में भी काम करेगा।’’

इस होटल के साथ ही आईएचसीएल के पूर्वोत्तर भारत में 12 होटल हो जाएंगे। इसमें से पांच निर्माणाधीन हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका